पंजाब एंड सिंध बैंक को चौथी तिमाही में 525 करोड़ रुपये का घाटा

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 524.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ने की वजह से बैंक को घाटा हुआ है. तिमाही के दौरान बैंक की आय 2,122.05 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,110.11 करोड़ रुपये रही थी.

पंजाब एंड सिंध बैंक.

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 524.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ने की वजह से बैंक को घाटा हुआ है. तिमाही के दौरान बैंक की आय 2,122.05 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,110.11 करोड़ रुपये रही थी. 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़कर 738.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 464.51 करोड़ रुपये रहा था. 

पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक को 743.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में बैंक ने 201.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बैंक को बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में भी 258.25 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

लेखक Bhasha