देश में हवाई यात्रा की अनंत संभावना : टाटा

टाटा संस के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा ने गुरुवार को कहा कि देश में हवाई परिवहन के क्षेत्र में अनंत संभावना है, क्योंकि समाज के निचले पायदान पर खड़े समूहों में व्याप्त संभावना का उस सीमा तक दोहन नहीं हुआ है, जहां तक होना चाहिए।

फाइल फोटो

टाटा संस के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा ने गुरुवार को कहा कि देश में हवाई परिवहन के क्षेत्र में अनंत संभावना है, क्योंकि समाज के निचले पायदान पर खड़े समूहों में व्याप्त संभावना का उस सीमा तक दोहन नहीं हुआ है, जहां तक होना चाहिए।

नई विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया के औपचारिक लांच के मौके पर टाटा ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे यह महसूस होता है कि देश में यात्रा, छुट्टियों, कारोबार तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए हवाई यात्रा को अधिकाधिक तरजीह मिल रही है।"

नई किफायती विमानन कंपनी में टाटा संस की 30 फीसदी हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा कि टाटा समूह हमेशा से उड्डयन कारोबार में रहना चाहता था। उन्होंने खुशी जताई कि जून में भारतीय-मलेशियाई विमानन कंपनी शुरू हो गई।

विमानन कंपनी की पहली सेवा बेंगलुरू-गोवा मार्ग पर 12 जून को और दूसरी सेवा बेंगलुरू-चेन्नई मार्ग पर 19 जून को शुरू हुई। कंपनी ने इन मार्गों पर एयरबस ए-320 विमानों को लगाया है।

विमानन कंपनी में मलेशिया की कंपनी एयरएशियाबरहाड की 49 फीसदी और टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की 21 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी 20 जुलाई से बेंगलुरू-कोच्चि मार्ग पर सेवा शुरू करेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
3 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
4 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह