घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर लागू होगी डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत 1 जुलाई से 78 और जिले जोड़ दिएए जाएंगे। इस जिलों में भी एलपीजी के सिलेंडर को देने में डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना लागू होगी।

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत 1 जुलाई से 78 और जिले जोड़ दिएए जाएंगे। इस जिलों में भी एलपीजी के सिलेंडर को देने में डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना लागू होगी।

नए जिले जिन्हें इस योजना के तहद जोड़ा जा रहा है वे बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश के होंगे।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति ने आज इस आशय का निर्णय लिया। समिति ने कहा कि घरेलू सिलेंडरों से सब्सिडी हटाई जाएगी और अब यह डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत सीधा जरूरतमंदों को दी जाएगी।

इस डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत और भी योजनाओं को जोड़ा जाएगा। पीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि देश में कुल घरेलू सिलेंडरों के उपभोक्ताओं की संख्या 14 करोड़ के करीब है। अब इस डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत सीधा सब्सिडी दी जाएगी।

इसके बाद अब डीलरों से सिलेंडर एक ही दाम पर मिलेंगे। इसी के साथ अब इस पूरे काम से दलाली का रास्ता समाप्त हो जाएगा

इस समिति में यह बात भी सामने आई कि डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत जो पैसा भेजा रहा है उसकी सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
2 56% बीमारियों की वजह खराब खान-पान, 'गुड शुगर' जैसा कुछ नहीं; ICMR ने जारी की गाइडलाइंस
3 Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
5 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च हुई, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू