घरों में पानी के नलों की तरह गैस की पाइप भी होगी : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन योजना पर तेजी से काम करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके बन जाने से न सिर्फ पूर्वी क्षेत्र का तेजी से विकास होगा, बल्कि घरेलू उपयोग के लिए लोगों को गैस सिलेडंर लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और घरों में पानी के नलों की तरह इसकी भी पाइप फिट हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 10 हजार करोड़ रुपये की जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन योजना पर तेजी से काम करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके बन जाने से न सिर्फ पूरे पूर्वी क्षेत्र का तेजी से विकास होगा, बल्कि घरेलू उपयोग के लिए लोगों को गैस सिलेडंर लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और घरों में पानी के नलों की तरह इसकी भी पाइप फिट हो जाएगी।

प्रधानमंत्री ने रांची में कई केंद्रीय योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के अवसर पर गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की 10 हजार करोड़ रुपये की जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन योजना के माध्यम से देश के विकास के लिए गैस ग्रिड स्थापित करने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस पाइप लाइन के बन जाने से मार्ग के सभी शहरों वाराणसी, पटना, रांची, दुर्गापुर, गोरखपुर, कोलकाता आदि शहरों को घरेलू गैस की आपूर्ति पाइप लाइन के माध्यम से होगी। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे विकास की दौड़ में पिछड़े राज्यों को लाभ होगा।

कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ऊर्जा, कोयला और गैर परंपरागत ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल के अलावा झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?