शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 67,233 करोड़ रुपये घटा

शीर्ष 10 कंपनियों में से टीसीएस, एचडीएफसी बैंक तथा इंफोसिस को छोड़कर सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13 जून को समाप्त सप्ताह में कम हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 10 कंपनियों में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 67,233 करोड़ रुपये की कमी आई। सर्वाधिक नुकसान में ओएनजीसी रही।

शीर्ष 10 कंपनियों में से टीसीएस, एचडीएफसी बैंक तथा इंफोसिस को छोड़कर सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13 जून को समाप्त सप्ताह में कम हुआ। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी तथा कोल इंडिया शामिल हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 35,548.06 करोड़ रुपये घटकर 3,61,426.68 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 12,251.99 करोड़ रुपये घटकर 3,49,763.54 करोड़ रुपये, जबकि भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 9,391.89 करोड़ रुपये कम होकर 1,94,583.08 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,034.38 करोड़ रुपये घटकर 1,65,257.66 करोड़ रुपये, जबकि आईटीसी का एमकैप 2,584.78 करोड़ रुपये कम होकर 2,65,397.72 करोड़ रुपये रहा।

इसी प्रकार, कोल इंडिया का बाजार मूल्यांकन 1,200.11 करोड़ रुपये कम होकर 2,45,769.74 करोड़ रुपये, जबकि लार्सन एंड टूब्रो का बाजार पूंजीकरण 222.76 करोड़ रुपये कम होकर 1,56,388.79 करोड़ रुपये रहा। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस का एमकैप 25,590.79 करोड़ रुपये बढ़कर 4,33,799.49 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,442.48 करोड़ रुपये बढ़कर 1,82,701.85 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,959.85 करोड़ रुपये बढ़कर 2,01,175.06 करोड़ रुपये रहा। 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले पायदान पर रही, उसके बाद क्रमश: ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, आईसीआईसीआई तथा लार्सन एंड टूब्रो का स्थान रहा। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 168.29 अंक गिरकर 25,228.17 अंक पर बंद हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?