सेंसेक्स की सात प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 31,966 करोड़ रुपये घटा

आईटीसी, टीसीएस और इंफोसिस टेक्नोलॉजीज को छोड़कर शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और लार्सन एंड टूब्रो समेत सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज हुई।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 122 अंक लुढ़का। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 10 शीर्ष कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 31,966 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

आईटीसी, टीसीएस और इंफोसिस टेक्नोलॉजीज को छोड़कर शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और लार्सन एंड टूब्रो समेत सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज हुई।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस अव्वल नंबर पर रही, जिसके बाद ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन एंड टूब्रो का नंबर आता है।

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 14,057.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,856.8 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,750.27 करोड़ रुपये बढ़कर 2,67,147.99 करोड़ रुपये, जबकि इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,693.16 करोड़ रुपये बढ़कर 1,90,395 करोड़ रुपये हो गया।

दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 14,255.70 करोड़ रुपये घटकर 3,35,507.9 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह यह पिछले सप्ताह मूल्यांकन के लिहाज से सबसे अधिक प्रभावित होने वाली कंपनी रही। ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 4,064.28 करोड़ रुपये घटकर 3,57,362.4 करोड़ रुपये, जबकि आईसीआईआई बैंक का मूल्यांकन 3,538.2 करोड़ रुपये घटकर 1,61,719.5 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह, सप्ताह के दौरान कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 1,674.01 करोड़ रुपये घटकर 2,44,095.7 करोड़ रुपये पर आ गया। लार्सन एंड टुब्रो को बीते सप्ताह 3,610 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरएा 1,52,778.3 करोड़ रुपये रह गयां एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,900.96 करोड़ रुपये घटकर 1,98,274.1 करोड़ रुपये रह गया। वहीं भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,923.23 करोड़ रुपये घटकर 1,92,659.9 करोड़ रुपये पर आ गया। बीते सप्ताह 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 122.66 अंक व निफ्टी में 30.65 अंक की गिरावट आई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
3 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा