महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही कुछ मॉडलों की कीमतें बढ़ाएगी

कंपनी ने कहा कि मुद्रास्फीति और आंतरिक लागत बढ़ने के कारण वाहनों के कुछ मॉडलों की कीमत में एक से दो फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि उन्होंने कीमत बढ़ने वाले मॉडलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि मुद्रास्फीति और आंतरिक लागत बढ़ने के कारण वह जल्द ही अपने कुछ मॉडलों के दामों में एक से दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन एवं कृषि उपकरण खंड) पवन गोयनका ने सीआईआई के वार्षिक सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, मुद्रास्फीति और आंतरिक लागत बढ़ने के कारण हम जल्द ही वाहनों के कुछ मॉडलों की कीमत में एक से दो फीसदी की बढ़ोतरी करेंगे। हालांकि उन्होंने कीमत बढ़ने वाले मॉडलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

बहुउद्देश्यीय वाहन (एसयूवी) का उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, वाहन उद्योग संघ सियाम और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय द्वारा मामला उठाए जाने के बाद हम इस मामले में वित्त मंत्रालय से स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बजट में उत्पाद शुल्क 27 से बढ़ाकर 30 फीसदी किए जाने से महिन्द्रा का एसयूवी और बहुउद्देश्यीय वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक वाहन ई-20 के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन मीडिया और उपभोक्ताओं की ओर से इसे व्यापक सराहना मिली है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM