महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष में भी SUV सेगमेंट में टॉप पोजिशन कायम रखने का लक्ष्य : सीएफओ

महिंद्रा के एसयूवी सेगमेंट (Mahindra SUV) में वेटिंग ऑर्डर 2.92 लाख यूनिट के हैं. कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है,

Mahindra के SUV की मांग बढ़ने से वेटिंग पीरिएड काफी ज्यादा हो गया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) तेजी से बढ़ रहे स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में अपनी टॉप पोजिशन को चालू वित्त वर्ष में भी कायम रखने को प्रतिबद्ध है. महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) मनोज भट ने कहा है कि इस सेगमेंट में मांग लगातार मजबूत महिंद्रा एंड महिंद्रा बनी हुई है.

महिंद्रा के एसयूवी सेगमेंट (Mahindra SUV) में वेटिंग ऑर्डर 2.92 लाख यूनिट के हैं. कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है, क्योंकि यह विभिन्न मॉडलों पर वेटिंग पीरिएड को कम करना चाहती है.

मनोज भट ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट की भारी मांग है, जिसका अनुमान बुकिंग से लगाया जा सकता है.

उन्होंने कहा, “अगर आप पिछली तिमाही में बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो सभी मॉडलों की भारी मांग देखी गई. एक्सयूवी 300/400 (Mahindra xuv3000/400), थार (Mahindra Thar) और स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और एक्सयूवी700 (Mahindra XUV7000) की मांग मजबूत बनी हुई है. इस नजरिये से यह अच्छा है कि ग्राहकों को और ज्यादा प्रोडक्ट के विकल्प मिल रहे हैं.”

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी