महिंद्रा ने ट्यूनीशिया में पेश की स्कोर्पियो पिक-अप

वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा ने ट्यूनीशिया में ईटीएस जोआरी समूह के साथ मिलकर अपनी गाड़ी स्कोर्पियो पिक-अप पेश की है।

वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा ने ट्यूनीशिया में ईटीएस जोआरी समूह के साथ मिलकर अपनी गाड़ी स्कोर्पियो पिक-अप पेश की है।

अफ्रीकी महाद्वीप में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के इरादे से कंपनी ने यह गाड़ी पेश की है। यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एसेंबली इकाई गठित की गई है, जिसकी क्षमता 2,000 इकाई सालाना है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन तथा कृषि उपकरण मामलों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (अंतरराष्ट्रीय परिचालन) आर ईरानी ने कहा, ट्यूनीशियाई अर्थव्यवस्था तथा वाहन उद्योग में उदारीकरण से ऐसा महौल बना है, जो एसेंबली कामकाज के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा, ईटीएस जोआरी के साथ गठजोड़ से हमें संभावना के दोहन में मदद मिलेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े
3 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी