महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टरों की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज कहा कि मई, 2013 में उसके ट्रैक्टरों की बिक्री 24.24 प्रतिशत बढ़कर 23,626 इकाइयों की रही। बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 19,016 ट्रैक्टर बेचे थे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज कहा कि मई, 2013 में उसके ट्रैक्टरों की बिक्री 24.24 प्रतिशत बढ़कर 23,626 इकाइयों की रही। बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 19,016 ट्रैक्टर बेचे थे।

घरेलू बाजार में कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री 24.70 प्रतिशत बढ़कर 22,471 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में घरेलू बाजार में उसने 18,019 ट्रैक्टर बेचे थे।

कंपनी के मासिक निष्पादन पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (ट्रैक्टर एवं कृषि मशीनीकरण) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी पिछले दो महीनों में सतत वृद्धि दर हासिल कर खुश है।

उन्होंने कहा, बेहतर मानसून की संभावना से किसानों का मनोबल ऊंचा रहेगा, जिससे कुल कृषि क्षेत्र में तेजी आएगी। कंपनी के ट्रैक्टरों का निर्यात मई, 2013 में 15.84 प्रतिशत बढ़कर 1,155 इकाइयों का रहा जबकि बीते साल मई में कंपनी ने 997 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM