महिंद्रा की एसयूवी 'रेक्सटॉन' लॉन्च, कीमत 17.67 लाख रुपये

इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल के मैन्युअल मॉडल की कीमत 17.67 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमोटिव संस्करण की कीमत 19.67 लाख रुपये है।

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सहयोगी कंपनी सैंगयोंग का एक प्रीमियम एसयूवी 'रेक्सटॉन' पेश किया। कंपनी ने कहा कि उसकी दक्षिण कोरियाई इकाई के पोर्टफोलियो से यह पहला वाहन है, जिसका विनिर्माण चाकन स्थित संयंत्र में किया गया है और इसमें कुछ स्थानीय कल-पुर्जों का भी इस्तेमाल किया गया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 46.3 करोड़ डॉलर (2,105 करोड़ रुपये) में सैंगयोंग में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए नवंबर, 2010 में एक पक्का समझौता किया था।

कंपनी के अध्यक्ष (वाहन एवं कृषि उपकरण) पवन गोयनका ने कहा, इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल के मैन्युअल मॉडल की कीमत 17.67 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमोटिव संस्करण की कीमत 19.67 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि उसने इस मॉडल के लिए चाकन संयंत्र में 63 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान
4 मुंबई में आंधी और तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, मुंबई एयरपोर्ट भी हुआ बंद
5 Explainer: क्या इंडिया VIX में तेजी का डर बेवजह है? समझिए क्या कहता है चुनाव के समय का पैटर्न