महिंद्रा की बड़ी इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना

अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई2ओ को सफलतापूर्वक पेश करने के बाद वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा बड़ी कार के लिए एक नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है।

अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई2ओ को सफलतापूर्वक पेश करने के बाद वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा बड़ी कार के लिए एक नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। इसका उपयोग उसकी कोरियाई सहयोगी कंपनी सांगयोंग मोटर भी कर सकेगी।

एमएंडएम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव एंड कृषि उपकरण क्षेत्र) पवन गोयनका ने कहा, मार्च में ई2ओ पेश किए जाने के बाद अब हमने नए इलेक्ट्रिक वाहन मंच का विकास शुरू किया है। यह बड़ी कार के लिए होगा। कंपनी एमएंडएम की इलेक्ट्रिक कार इकाई महिंद्रा रेवा के बेंगलुरु केंद्र के प्रस्तावित प्लेटफार्म के डिजाइन और विकास पर काम कर रही है।

गोयनका ने बगैर ब्योरा दिए कहा, यह अगले दौर का वाहन होगा। इसमें कई साल लगेंगे। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कंपनी इस नए अनुसंधान केंद्र के विकास पर कितना खर्च कर रही है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: जिंदल स्टील, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
2 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, मेटल, ऑटो में खरीदारी
3 मुंबई घाटकोपर हादसा: 250 टन के अवैध होर्डिंग ने ली 14 लोगों की जान; CM का दौरा, 5 लाख मुआवजा... अब तक क्‍या हुआ
4 SIAM April: पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1.3% बढ़ी, 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर की बिक्री ने भी पकड़ी रफ्तार
5 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद