महिंद्रा का शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़कर 725.64 करोड़ रुपये

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 19.96 प्रतिशत बढ़कर 725.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 19.96 प्रतिशत बढ़कर 725.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्तवर्ष की इसी अवधि में उसे 604.88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकल कुल आय भी 39.25 प्रतिशत बढ़कर 9,367.39 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्तवर्ष की इसी अवधि में 6,727.08 करोड़ रुपये थी। कंपनी के शानदार वित्तीय नतीजे जारी होने के साथ बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 4.24 प्रतिशत उछल गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
4 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग