‘मेक इन इंडिया’ को सिर्फ विनिर्माण पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए : रघुराम राजन

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा, मैं प्रोत्साहन दिए जाने के लिए किसी एक क्षेत्र, मसलन, विनिर्माण को चुने जाने के प्रति केवल इसलिए आगाह कर रहा हूं कि यह प्रयोग चीन में सफल रहा है पर... भारत अलग है और एक अलग दौर में विकसित हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान के प्रति सतर्क रुख अख्तियार करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि इसके तहत सिर्फ विनिर्माण पर ही ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।

राजन ने फिक्की में आयोजित भरत राम स्मृति व्याख्यान में कहा, मैं प्रोत्साहन दिए जाने के लिए किसी एक क्षेत्र, मसलन, विनिर्माण को चुने जाने के प्रति केवल इसलिए आगाह कर रहा हूं कि यह प्रयोग चीन में सफल रहा है पर... भारत अलग है और एक अलग दौर में विकसित हो रहा है और हमें इस बारे में संशयवादी होना चाहिए कि क्या सफल होगा।

उन्होंने कहा, जब हम विनिर्माण पर केंद्रित 'मेक इन इंडिया' के बारे में बात करते हैं, तो एक खतरा सामने होता है कि यह निर्यात केंद्रित वृद्धि मार्ग के अनुकरण की कोशिश है, जिसका अनुसरण चीन ने किया। मुझे नहीं लगता है कि इस तरह किसी एक क्षेत्र पर इतना विशिष्ट ध्यान देने की जरूरत है।

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में लाल किले की प्राचीर से इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया' की घोषणा की थी, ताकि विदेशी निवेश आकर्षित किया जा सके और देश को विनिर्माण का बड़ा केंद्र बनाया जा सके।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?