सर्गोकैप (SurgoCap) पार्टनर्स की माला गांवकर (Mala Gaonkar) ने 1.8 अरब डॉलर के मैनेजमेंट के साथ ट्रेडिंग शुरुआत की. यह ट्रेडिंग इंडस्ट्री के इतिहास में एक महिला के नेतृत्व में हेज फंड की सबसे बड़ी शुरुआत है. हेज फंड निजी निवेशकों की एक सीमित पार्टनरशिप है, जिनके पैसे का मैनेजमेंट पेशेवर फंड मैनेजर करते हैं. ये लोग औसत से ज्यादा रिटर्न देने के लिए गैर-पारंपरिक एसेट्स या व्यापार करने सहित कई तरह की रणनीतियों का इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्गोकैप डेटा साइंस का इस्तेमाल कर इस थीम में इन्वेस्ट करेगी कि कैसे टेक्नोलॉजी अन्य सेक्टर्स जैसे फाइनेंस, इंडस्ट्रीज, स्वास्थ्य देखभाल और एंटरप्राइज डेटा आदि को कैसे बढ़ा सकती है. अमेरिकन मैगजीन पीपल का इस खबर पर कहना है कि लगभग 20 कर्मचारियों वाली यह फर्म शेयरों पर और शेयरों के खिलाफ दांव लगाएगी. कहा जा रहा है कि फर्म अपनी संपत्ति का एक चौथाई हिस्सा निजी कंपनियों में निवेश कर सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में दिव्या नेतिमी (Divya Nettimi) ने भी अवाला ग्लोबल की शुरुआत की थी, जिसकी शुरुआत एक बिलियन डॉलर से अधिक कैश के साथ हुई थी. दोनों महिलाओं ने बड़ी कंपनियों में खुद को स्थापित करने के बाद महत्वपूर्ण कैपिटल आकर्षित किया है. गांवकर (53 वर्षीय ) ने लोन पाइन कैपिटल में 23 वर्ष तक सेवाएं दी हैं और नेतिमी ने वाइकिंग ग्लोबल इन्वेस्टर्स में 7 साल काम का अनुभव किया है.
एक निवेशक सम्मेलन में जून में माला गांवकर ने कहा था कि वह एक एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी ServiceNow Inc. को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही हैं, जो कि किसी इंटरप्राइजेज के काम करने की प्रक्रिया को स्वचलित करने में मदद करती है. जानकारी के लिए बता दें कि माला गांवकर का जन्म अमेरिका में हुआ, लेकिन वह भारत के बेंगलुरु में पली बढ़ी. उनकी परिवार में ज्यादातर लोग डॉक्टर हैं. 1998 में उन्होंने हार्वर्ड से इकोनॉमिक्स और एमबीए की डिग्री हासिल ली है. इसके तीन साल बाद वह पोर्टफोलियो मैनेजर नियुक्त हुईं.
2019 में जब स्टीव मैंडेल ने दिन-प्रतिदिन के मैनेजमेंट से पीछे हटने का फैसला किया, तो उन्होंने गांवकर को तीन पोर्टफोलियो मैनेजर्स में से एक के रूप में चुना, जो लोन पाइन की संपत्ति की देखरेख करेंगे. लोन पाइन की तब कुल संपत्ति 16.7 बिलियन डॉलर थी. उन्होंने 2022 में लोन पाइन से विदा लेते हुए अपनी कंपनी सर्गोकैप की नींव रखी.
सर्गो फाउंडेशन की सह-स्थापना की.
गांवकर की दिलचस्पी टेक्नोलॉजी और फिलानथ्रॉपी (Philanthropy) यानि की परपोकरी में है. उन्होंने अर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और व्यवहार विज्ञान (Behavioral science) का इस्तेमाल कर वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं को हल करने के लिए 2015 में सर्गो फाउंडेशन की सह-स्थापना की. पांच साल बाद माला गांवकर ने गैर-लाभकारी सर्गो वेंचर्स की भी सह-स्थापना की.