मलेशिया : बम की सूचना बाद शेयर बाजार में कारोबार रुका

मलेशिया में बम की सूचना के बाद शेयर बाजार को अस्थायी रूप से खाली करा लिया गया, जिसके बाद कारोबार रुक गया.

मलेशिया में बम की सूचना के बाद शेयर बाजार को अस्थायी रूप से खाली करा लिया गया, जिसके बाद कारोबार रुक गया.

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बम दस्ते के विशेषज्ञों के एक दल ने इमारत का निरीक्षण किया, इसके चलते शेयर बाजार कर्मियों को बाहर दो घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान कारोबार रुका रहा.

पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आसपास की सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है. हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कोई विस्फोटक मिला है या यह सिर्फ अफवाह थी.

गौरतलब है कि मलेशिया में इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों के साथ सहानुभूति रखने वाले समूहों के जरिए मुस्लिम कट्टरपंथ में वृद्धि देखी गई है. फरवरी 2013 के बाद से मलेशिया ने 220 से अधिक जिहादियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इराक और सीरिया में इसके 132 नागरिक आईएस के लिए लड़ रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk