एमएसीएल ने मालदीव हवाईअड्डे का संचालन जीएमआर से लिया

मालदीव की सरकार संचालित एमएसीएल कंपनी ने शुक्रवार की रात ढांचागत क्षेत्र की भारतीय कंपनी जीएमआर से माले अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा का संचालन अपने हाथों में ले लिया।

मालदीव की सरकार संचालित एमएसीएल कंपनी ने शुक्रवार की रात ढांचागत क्षेत्र की भारतीय कंपनी जीएमआर से माले अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा का संचालन अपने हाथों में ले लिया।

इससे पहले जीएमआर कंपनी हवाईअड्डे के आधुनिकीकरण के लिए 51.1 करोड़ डॉलर का ठेका एकपक्षीय तरीके से समाप्त किए जाने के मामले में एक सप्ताह की कानूनी लड़ाई हार चुकी है।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने कहा, ‘‘मालदीव एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड ने जीएमआर से इब्राहिम नासिर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। हस्तांतरण प्रक्रिया बहुत सुगम और सहज रही।’’ उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह की अवधि तक जीएमआर और एमएसीएल मिलकर काम करेंगे।

इमाद ने बताया, ‘‘जीएमआर अगले तीन सप्ताह के लिए एमएसीएल के साथ काम करने को राजी हो गई है ताकि एमएसीएल को कागजी कार्रवाई पूरी करने और किसी तरह का संदेह दूर करने में मदद मिल सके क्योंकि जीएमआर पिछले दो साल से हवाईअड्डे का परिचालन कर रही थी।’’

मालदीव सरकार ने जीएमआर को दिया गया 51.1 करोड़ डॉलर का ठेका 27 नवंबर को निलंबित करते हुए कंपनी को इब्राहिम नासिर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का परिचालन आज मध्यरात्रि तक मालदीव एयरपोर्ट कंपनी लि. (एमएसीएल) को सौंपने का समय दिया था।

गुरुवार को मालदीव के पक्ष में निर्णय देते हुए सिंगापुर उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि मालदीव की सरकार के पास यह अधिकार है कि वह हवाईअड्डे के साथ जो चाहे करे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश
2 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी
3 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे