आम आयात पर प्रतिबंध : यूरोपीय संघ का शिष्टमंडल आएगा भारत

यूरोपीय संघ द्वारा भारतीय आम के आयात पर लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर यहां के वैज्ञानिक विशेषज्ञों का एक शिष्टमंडल सितंबर में भारत यात्रा पर आएगा।

यूरोपीय संघ द्वारा भारतीय आम के आयात पर लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर यहां के वैज्ञानिक विशेषज्ञों का एक शिष्टमंडल सितंबर में भारत यात्रा पर आएगा।

इस बात की पुष्टि भारतीय मूल के लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज ने दी, जो बुधवार को ब्रसेल्स की यात्रा पर थे और उन्हों यूरोपीय संघ के कृषि आयुक्त अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी।

वाज ब्रिटेन की संसद में इस प्रतिबंध पर हटाने से जुड़े अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कृषि और व्यापार आयुक्तों का भारत यात्रा करने का सुझाव दिया ताकि भारत सरकार के साथ सीधे इन मामलो पर विचार किया जा सके।

वाज ने एक बयान में कहा, भारत आम उत्पादकों रोजाना नुकसान हो रहा है और कुछ इस अनुचित और अतार्किक प्रतिबंध के कारण दिवालिया हो गए हैं। ब्रिटेन के कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, जरूरत है कि शिष्टमंडल का दौरा सफल रहे और वे पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर वापस लौटें ताकि सभी समस्याओं का हल निकाला जा सके। दिसंबर 2015 तक प्रतिबंध बरकरार रखने से यूरोपीय संघ-भारत के आपसी संबंध को अपूरणीय क्षति होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे; ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत