शीर्ष पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 31,242 करोड़ रुपये बढ़ा

आरआईएल का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 13,039 करोड़ रुपये चढ़कर 2,69,907 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी के शेयर भाव में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एसबीआई दूसरे नंबर पर रही।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्य पिछले सप्ताह 31,242 करोड़ रुपये बढ़ा, जिसमें अधिक लाभ में आरआईएल रही। आरआईएल का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 13,039 करोड़ रुपये चढ़कर 2,69,907 करोड़ रुपये हो गया।

इस दौरान कंपनी के शेयर भाव में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एसबीआई दूसरे नंबर पर रही, जिसका बाजार पूंजीकरण 9,448 करोड़ रुपये बढ़कर 1,55,068 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले सप्ताह बाजार पूंजीकरण में 3,731 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्य बढ़कर 1,30,402 करोड़ रुपये पहुंच गया।

वहीं दूसरी ओर, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,756 करोड़ रुपये बढ़कर 2,37,273 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके अलावा, ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2,268 करोड़ रुपये बढ़कर 2,28,902 करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान टीसीएस, सीआईएल, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और एनटीपीसी का बाजार मूल्यांकन घटा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?