सेंसेक्स की 10 में से शीर्ष तीन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,447 करोड़ रुपये घटा

मुंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों में से तीन के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 32,447.1 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक नुकसान सन फार्मा को हुआ।

फाइल फोटो

मुंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों में से तीन के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 32,447.1 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक नुकसान सन फार्मा को हुआ।

शेष सभी सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 27,302.16 करोड़ रुपये बढ़ा। हालांकि इन कंपनियों ने जितना लाभ दर्ज किया, उससे कहीं अधिक तीन कंपनियों - सन फार्मा, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को कुल नुकसान हुआ।

सन फार्मा का बाजार मूल्यांकन 20,526.9 करोड़ रुपये घटकर 1,93,405.29 करोड़ रुपये रह गया, जो 10 कंपनियों में से सबसे अधिक प्रभावित होने वाली कंपनियों में रही।

एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 8,101.38 करोड़ रुपये घटकर 1,90,244.37 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 3,818.82 करोड़ रुपये गिरकर 2,72,439.57 करोड़ रुपये रह गया।

इसके विपरीत कोल इंडिया लिमिटेड का मूल्यांकन 13,738.09 करोड़ रुपये बढ़कर 2,15,798.59 करोड़ रुपये हो गया।

एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 4,696.48 करोड़ रुपये बढ़कर 1,88,829.55 करोड़ रुपये और ओएनजीसी का पूंजीकरण 3,464.98 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 2,15,512.80 करोड़ रुपये हो गया।

आईटीसी का मूल्यांकन 1,766.34 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,491.78 करोड़ रुपये और टीसीसी का पूंजीकरण 1,665.01 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,93,739.98 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,511.87 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,08,504.14 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का मूल्यांकन 459.39 करोड़ रुपये बढ़कर 2,61,403.70 करोड़ रुपये हो गया।

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस शीर्ष पर रही, जिसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया, ओएनजीसी, सन फार्मा, एचडीएफसी और एसबीआई का स्थान रहा।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स 391.59 अंक गिरकर 26,265.24 पर आ गया।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद