शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 0.09 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.09 अंक की तेजी के साथ 19,663.64 पर और निफ्टी 17.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,951.30 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.09 अंक की तेजी के साथ 19,663.64 पर और निफ्टी 17.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,951.30 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150.09 अंकों की तेजी के साथ 19,813.64 पर खुला और 0.09 अंकों या लगभग शून्य फीसदी तेजी के साथ 19,663.64 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,839.80 के ऊपरी और 19,619.83 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 4 शेयरों में तेजी और 26 में गिरावट दर्ज की गई। इंफोसिस (16.90 फीसदी), विप्रो (6.10 फीसदी), टीसीएस (3.80 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.17 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जिंदल स्टील (3.53 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.51 फीसदी), ओएनजीसी (3.28 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.83 फीसदी) और आईटीसी (2.63 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.75 अंकों की तेजी के साथ 6,012.40 पर खुला और 17.35 अंकों या 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 5,951.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,018.85 के ऊपरी और 5,940.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 108.53 अंकों की गिरावट के साथ 7,156.88 पर और स्मॉलकैप 119.75 अंकों की गिरावट के साथ 7,454.76 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (9.34 फीसदी), प्रौद्योगिकी (6.57 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.21 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.47 फीसदी), रियल्टी (1.89 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (1.74 फीसदी), बिजली (1.72 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.67 फीसदी)।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 982 शेयरों में तेजी और 1964 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 132 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
2 Weather Update Today: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी और दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
3 EPFO March Data: मार्च में जुड़े कुल 14.41 लाख नए सदस्य, 7.47 लाख नए मेंबर्स ने किया एनरोल
4 भारत को 2030 तक 11.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने की जरूरत: स्टडी