फरवरी में मारुति, हुंदै की बाजार हिस्सेदारी घटी, खुदरा बिक्री बढ़ी : फाडा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) और हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) की बाजार हिस्सेदारी फरवरी, 2023 में घटी है, जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा और किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी. फाडा द्वारा जारी खुदरा बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री बढ़कर 1,18,892 इकाई रही. फरवरी, 2022 में उसकी बिक्री 1,09,611 इकाइयों की थी.

कारों की खुदरा बिक्री बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) और हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) की बाजार हिस्सेदारी फरवरी, 2023 में घटी है, जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा और किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी. फाडा द्वारा जारी खुदरा बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री बढ़कर 1,18,892 इकाई रही. फरवरी, 2022 में उसकी बिक्री 1,09,611 इकाइयों की थी.

हालांकि, एमएसआई की बाजार हिस्सेदारी फरवरी में मामूली गिरावट के साथ 41.40 प्रतिशत हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 42.36 प्रतिशत रही थी. इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने 14.95 प्रतिशत से घटकर 13.62 प्रतिशत रह गई. कंपनी ने पिछले महीने 39,106 इकाइयों की बिक्री की. फरवरी, 2022 में कंपनी ने 38,688 वाहन बेचे थे.

आंकड़ों के अनुसार, टाटा मोटर्स की खुदरा बिक्री फरवरी में बढ़कर 38,965 इकाई हो गई. पिछले साल फरवरी में यह 34,055 इकाइयां थी. वहीं पिछले महीने इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 13.16 प्रतिशत से बढ़कर 13.57 प्रतिशत हो गई. इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने सालाना आधार पर बढ़कर 10.22 प्रतिशत हो गई. फरवरी, 2022 में यह आंकड़ा 7.06 प्रतिशत रहा था.

कंपनी की खुदरा बिक्री भी फरवरी में 18,264 इकाई से बढ़कर 29,356 इकाई हो गई. वहीं किआ इंडिया की खुदरा बिक्री भी फरवरी, 2022 के बिक्री आंकड़े 13,623 इकाइयों से बढ़कर 19,554 इकाई हो गई. इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 5.27 प्रतिशत से बढ़कर 6.81 प्रतिशत रही.

इसी तरह अन्य वाहन कंपनियां...टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन समूह की भी बाजार हिस्सेदारी फरवरी में सालाना आधार पर बढ़ी है. हालांकि होंडा कार्स, रेनो, एमजी मोटर इंडिया और निसान मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने घटी है.

फाडा ने देश भर के 1,434 आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों) में से 1,348 से पंजीकरण आंकड़े एकत्र किए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग