मुद्रास्फीति और मॉनूसन पर होगी बाजार की नजर

मुद्रास्फीति के आंकड़े, मॉनसून की बारिश और निगमित कंपनियों के कार्य परिणाम चालू सप्ताह में शेयर बाजार के रुख को निर्धारित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा।

मुद्रास्फीति के आंकड़े, मॉनसून की बारिश और निगमित कंपनियों के कार्य परिणाम चालू सप्ताह में शेयर बाजार के रुख को निर्धारित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार, 15 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहेगा। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि छुट्टियों के कारण कम कारोबारी दिवस वाले इस सप्ताह में मंगलवार को मुद्रास्फीति का आंकड़ा महत्वपूर्ण होगा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों को वित्तमंत्री पी चिदंबरम से नीतिगत पहल किए जाने का इंतजार है। कोटक सिक्योरिटीज के पीसीजी रिसर्च के प्रमुख दीपेन शाह ने कहा कि बाजार को वित्तमंत्री की तरफ से आगे की जाने वाली कार्रवाई का इंतजार है।

एक अन्य विश्लेषक जियोजित बीएनपी परिबास के शोध प्रमुख एलेक्स मैथ्यूज ने कहा, चालू सप्ताह में बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। कोई भारी तेजी अथवा गिरावट होने की उम्मीद नहीं है। बाजार को वित्तमंत्री के कुछ महत्वपूर्ण सुधार घोषणाओं के होने की उम्मीद है। बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशक मॉनसूनी बारिश की प्रगति पर करीबी निगाह रखेंगे।

सीएनआई रिसर्च के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किशोर ओस्टवल के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में कुछ आर्थिक सुधारों की घोषणा हो सकती है और वित्तमंत्री निवेशकों को फिर से बाजार में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशक चिदंबरम की निवेशकों की विश्वास बहाली के व्यापक प्रारूप का अनावरण करने तथा मुद्रास्फीति को कम करने के लिए सरकार के भारतीय रिजर्व के साथ मिलकर काम करने के संदर्भ में की गई टिप्पणी से उत्साहित हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी निधियों की सतत लिवाली बाजार के लिए एक सकारात्मक पहलू है। सेबी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 17,544 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की और उन्होंने 12,750 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की और इस प्रकार उनकी शुद्ध लिवाली 4,794 करोड़ रुपये की रही। इस सप्ताह निगमित परिणामों में टाटा स्टील और कोल इंडिया सोमवार को अपने पहले तिमाही के कार्यपरिणाम घोषित करेंगी, जबकि हिंडाल्को और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर मंगलवार को कार्य परिणामों की घोषणा करेंगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
2 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,100 के नीचे, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
3 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
4 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च हुई, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू
5 Market Fall: आखिर बाजार में लगातार गिरावट क्यों आ रही है? ये हैं वो 5 कारण