आर्थिक सुधार की उम्मीद में सेंसेक्स 189 अंक चढ़ा

आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए वित्त मंत्री द्वारा रूपरेखा पेश किए जाने के बाद ब्याज दर में कटौती और आर्थिक सुधार किए जाने की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 189 अंक उछलकर एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए वित्त मंत्री द्वारा रूपरेखा पेश किए जाने के बाद ब्याज दर में कटौती और आर्थिक सुधार किए जाने की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 189 अंक उछलकर एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

पिछले सत्र में 215 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स 188.82 अंक की मजबूती के साथ 17,601.78 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले, सेंसेक्स ने यह स्तर 10 जुलाई को देखा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54.15 अंक की बढ़त के साथ 5,336.70 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशक वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के सकारात्मक इरादे से उत्साहित हैं। चिदंबरम ने नीतियों को दुरुस्त करने और सुधारात्मक कदम उठाने का वादा किया।

निवेशकों को ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावना दिख रही है जिसके चलते उन्होंने ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील क्षेत्र के शेयरों में लिवाली की। इससे बैंक, रीयल एस्टेट और वाहन कंपनियों के शेयरों में उछाल आया।

बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘बाजार बुधवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में सरकार द्वारा महत्वपूर्ण सुधार उपाय किए जाने की उम्मीद कर रहा है। निकट भविष्य में ब्याज दर घटाए जाने की भी उम्मीद निवेशकों को दिख रही है।’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल