शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी पर हुए बंद : सेंसेक्स 64 अंक तेजी के साथ 30000 के करीब बंद हुआ

शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी पर कारोबार का अंत हुआ. सेंसेक्स 64 अंक तेजी के साथ 30000 के करीब बंद हुआ. निफ्टी 9,265 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेत और विदेशी निवेश प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 30,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया.

शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी पर हुए बंद : सेंसेक्स 64 अंक तेजी के साथ 30000 के करीब बंद हुआ (प्रतीकात्मक फोटो)

शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी पर कारोबार का अंत हुआ. सेंसेक्स 64 अंक तेजी के साथ 30000 के करीब बंद हुआ. निफ्टी 9,265 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेत और विदेशी निवेश प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 30,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस दौरान 9,264.95 अंक के अब तक सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया.

हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही बेंचमार्क सेंसेक्स 30,000 अंक के स्तर से नीचे फिसल गया. कारोबार के शुरुआती दौर में टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रीयल्टी कंपनियों के समूह सूचकांक 2.20 प्रतिशत तक ऊंचे रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी तेजी का रुझान रहा. एनएसई का निफ्टी 27.10 अंक यानी 0.29 प्रतिशत उंचा रहकर 9,264.95 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया.

सूचकांक में आई इस बढ़त को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स, मारति सुजूकी, लार्सन एण्ड टुब्रो और एनटीपीसी के शेयरों की तेजी से समर्थन मिला. शेयर कारोबारियों के अनुसार विदेशी कोषों का प्रवाह, खुदरा निवेशकों की लिवाली बढ़ने के साथ साथ शुक्रवार को जारी पीएमआई के बेहतर आंकड़ों से बाजार को बल मिला है।

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 'सिक लीव' पर गए क्रू मेंबर्स को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नौकरी से निकाला, कहा- 'सेवाएं तत्काल खत्म की जाती हैं'
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन