शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स में 239 अंक गिरकर 32,237 पर पहुंचा

गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. यह गिरावट आरबीआई द्वारा की गई ब्याज दरों में कटौती के बाद देखी गई है.

जानकार बताते हैं कि RBI द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार में गिरावट जारी है

गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. यह गिरावट आरबीआई द्वारा की गई ब्याज दरों में कटौती के बाद देखी गई है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238.86 अंकों की गिरावट के साथ 32,237.88 पर और निफ्टी 67.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,013.65 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: छोटे शहरों में लोकप्रिय हो रहा है म्यूचुअल फंड

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.81 अंकों की तेजी के साथ 32,502.55 पर खुला और 238.86 अंकों या 0.74 फीसदी गिरावट के साथ 32,237.88 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,502.55 के ऊपरी स्तर और 32,194.58 के निचले स्तर को छुआ.

यह भी पढ़ें: रुपये ने फिर दिखाई रिकॉर्ड मजबूती, लेकिन क्या यह चिंता का विषय भी है?

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 76.84 अंकों की गिरावट के साथ 15,335.12 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 152.13 अंकों की गिरावट के साथ 15,899.70 पर बंद हुआ.
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,081.15 पर खुला और 67.85 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 10,013.65 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,081.15 के ऊपरी और 9,998.25 के निचले स्तर को छुआ.
 
बीएसई के 19 सेक्टरों में से चार में तेजी रही. तेल एवं गैस (1.35 फीसदी), दूरसंचार (1.08 फीसदी), ऊर्जा (1.08 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.11 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
 
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- धातु (1.68 फीसदी), बैंकिंग (1.66 फीसदी), वित्त (1.33 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.03 फीसदी) और औद्योगिक (0.89 फीसदी) प्रमुख रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM