मारुति ने सीट बेल्ट की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए 9,125 वाहन वापस मंगाए

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आगे की सीट बेल्ट में संभावित गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की 9,125 इकाइयां बाजार से वापस मंगाई हैं. मारुति ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण दो से 28 नवंबर, 2022 के दौरान हुआ है.

प्रतीकात्मक फोटो

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आगे की सीट बेल्ट में संभावित गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की 9,125 इकाइयां बाजार से वापस मंगाई हैं. मारुति ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण दो से 28 नवंबर, 2022 के दौरान हुआ है.

कंपनी ने कहा, ‘‘आगे की सीट बेल्ट में कुछ संभावित गड़बड़ी का पता चला है। इसे सीट बेल्ट खुल सकती है.''

कंपनी ने कहा है कि वह प्रभावित वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा रही है और खराब बेल्ट को नि:शुल्क बदला जाएगा.

कंपनी की अधिकृत डीलरशिप की ओर से जल्द ग्राहकों से इस बारे में संपर्क किया जाएगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, 3 बजे तक 52.6% मतदान
2 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 283 अंक चढ़कर बंद, बैंकों ने भरा दम
3 हेमंत सोरेन को नहीं मिली अंतरिम जमानत, केजरीवाल का उदाहरण भी काम न आया