फरवरी में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में मामूली गिरावट

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री फरवरी में मामूली गिरावट के साथ 1,09,104 कारों की रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 1,09,567 कारें बेची थीं।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री फरवरी में मामूली गिरावट के साथ 1,09,104 कारों की रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 1,09,567 कारें बेची थीं।

कंपनी ने बताया कि आलोच्य माह में उसकी घरेलू कार बिक्री 1.8 फीसदी बढ़कर 99,758 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 97,955 कार थी।

फरवरी में कंपनी की छोटी कारों जैसे मारुति 800, आल्टो, ए-स्टार और वैगन-आर की बिक्री 9.6 फीसदी की गिरावट के साथ 37,342 रह गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 41,311 छोटी कारें बेची थीं।

इसी प्रकार, कंपनी की कॉम्पैक्ट कारों (स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज) की बिक्री 19.4 फीसदी की तेजी के साथ 28,672 पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल के समान माह में 24,021 कारें बिकी थीं। कंपनी की लोकप्रिय कार डिजायर की बिक्री भी मामूली बढ़ोतरी के साथ 18,353 पर पहुंच गई, जो बिक्री पिछले साल के इसी माह में 18,316 थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?
3 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल
4 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
5 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!