मारुति की कारें 20,000 रुपये तक होंगी महंगी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया बुधवार से अपनी कारों के दाम 20,000 रुपये तक बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने मुद्रा में प्रतिकूल उतार-चढ़ाव के मद्देनजर अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया बुधवार से अपनी कारों के दाम 20,000 रुपये तक बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने मुद्रा में प्रतिकूल उतार-चढ़ाव के मद्देनजर अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) मयंक पारीक ने कहा, ‘सभी मॉडलों के दामों में बढ़ोतरी बुधवार से लागू होगी। कंपनी की कारों के दाम 20,000 रुपये तक बढ़ेंगे।’

पिछले महीने कंपनी ने अपने वाहनों के दाम एक से तीन प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी। पारीक ने कहा कि मुद्रा में उतार-चढ़ाव की वजह सेक उसके मार्जिन पर दबाव बढ़ रहा है जिसके मद्देनजर कीमत बढ़ोतरी जरूरी है।

कंपनी देश में मारुति-800 से आयातित किजाशी जैसे माडल बेचती है। दिल्ली में इन मॉडलों का दाम (एक्स शोरूम) 2.09 लाख रुपये से 17.52 लाख रुपये है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 227.45 करोड़ रुपये रह गया।

मानेसर संयंत्र में हिंसा तथा बिक्री में गिरावट और मुद्रा के उतार-चढ़ाव की वजह से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ।

कंपनी ने कहा है कि जुलाई-सितंबर की तिमाही में विदेशी विनिमय उतार-चढ़ाव का उस पर 350 करोड़ रुपये का असर पड़ा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा