मारुति की जुलाई में बिक्री 21.7 प्रतिशत बढ़कर 1,01,380

बिक्री संख्या के हिसाब से देश की इस सबसे बड़ी कार कंपनी ने बताया कि आल्टो, ए-स्टार और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 14.4 प्रतिशत घटकर 28,759 इकाई हो गई।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कारों की बिक्री इस वर्ष जुलाई में 21.7 प्रतिशत बढ़कर 1,01,380 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी माह में 83,299 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि जुलाई, 2014 में घरेलू बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़कर 90,093 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 75,145 इकाई थी। इस दौरान निर्यात 38.4 प्रतिशत बढ़कर 11,287 इकाई रहा, जो पिछले साल जुलाई में 8,154 इकाई था।

बिक्री संख्या के हिसाब से देश की इस सबसे बड़ी वाहन कार विनिर्माता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आल्टो, ए-स्टार और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 14.4 प्रतिशत घटकर 28,759 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 33,587 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई में कॉम्पैक्ट खंड - स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज की बिक्री 81.2 प्रतिशत बढ़कर 25,156 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 13,882 इकाई थी। मारुति सुजुकी ने कहा समीक्षाधीन महीने में इसकी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान डेजायर की बिक्री 22.2 प्रतिशत बढ़कर 18,634 इकाई हो गई, जो जुलाई, 2013 में 15,249 इकाई थी।

जुलाई माह में कंपनी के मंझोले आकार की सेडान एसएक्स4 की बिक्री 27.6 प्रतिशत घटकर 233 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 322 इकाई थी।

जिप्सी, ग्रांड विटारा और अर्टिगा जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री जुलाई में 23.4 प्रतिशत बढ़कर 5,631 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 4,4562 इकाई थी। वैन - ओम्नी और ईको - की बिक्री इस साल जुलाई में 54.8 प्रतिशत बढ़कर 11,680 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 7,543 इकाई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा