मारुति की जून में बिक्री 12.6 फीसदी घटी

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारति सुजुकी ने जून माह में कुल 84,455 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के इसी माह की बिक्री से 12.6 फीसदी कम है।

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारति सुजुकी ने जून माह में कुल 84,455 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के इसी माह की बिक्री से 12.6 फीसदी कम है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी ने कुल 96,597 कारें बेची थीं।

कंपनी ने बताया कि जून माह के दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 7.8 फीसदी घटकर 77,002 वाहन पर आ गई, जबकि इससे पिछले साल के इसी माह में 83,531 वाहन घरेलू बाजार में बेचे थे।

जून माह के दौरान कंपनी की कारों का निर्यात भी 43 फीसदी की गिरावट के साथ 7,453 वाहन पर आ गया, जबकि पिछले साल इसी माह में 13,066 कारों का निर्यात किया गया था।

आलोच्य माह में कंपनी की छोटी कारें एम-800, ए-स्टार, वैगन-आर की बिक्री भी 8.4 फीसदी गिरावट के साथ 31,314 कार पर आ गई, जो पिछले साल के इसी माह में 34,198 वाहन थी।

जून माह में कंपनी की बड़ी कारों, एस्टिलो, स्विफ्ट, रिट्ज आदि की बिक्री भी 7.2 फीसदी गिरावट के साथ 20,996 वाहन पर आ गयी, जबकि पिछले साल कंपनी ने इसी खंड की कुल 22,624 वाहनों की बिक्री की थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
2 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
3 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
4 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा