मारुति ने बेहतर ईंधन क्षमता के साथ स्विफ्ट का नया वर्जन लॉन्च किया

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने स्विफ्ट मॉडल का नया संस्करण पेश किया है, जो पहले की तुलना में औसतन 10 प्रतिशत ईंधन की बचत करता है। दिल्ली में इसकी कीमत 4.42 लाख रुपये से 6.95 लाख रुपये के बीच है।

चित्र सौजन्य : marutisuzuki.com

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने स्विफ्ट मॉडल का नया संस्करण पेश किया है, जो पहले की तुलना में औसतन 10 प्रतिशत ईंधन की बचत करता है।

दिल्ली में इसकी कीमत 4.42 लाख रुपये से 6.95 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने स्विफ्ट मॉडल मई, 2005 में बाजार में उतारा था। उसने इसके पेट्रोल और डीजल दोनों नए संस्करण पेश किए हैं।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ब्रिकी) आरएस कलसी ने एक बयान में कहा है कि नया संस्करण ईंधन खपत के लिहाज से 10 प्रतिशत किफायती होगा। इसमें कई अन्य फीचर भी जोड़े गए हैं। कंपनी अब तक 12 लाख से अधिक स्विफ्ट कारें बेच चुकी हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
2 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत
4 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित