मारुति का मानेसर कारखाना चालू करने पर निर्णय शुक्रवार तक टला

मारुति सुजुकी इंडिया ने हिंसा के कारण बंद किए गए मानेसर कारखाने में परिचालन शुरू किए जाने के बारे अंतिम निर्णय शुक्रवार तक के लिए टाल दिया। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय किया गया।

मारुति सुजुकी इंडिया ने हिंसा के कारण बंद किए गए मानेसर कारखाने में परिचालन शुरू किए जाने के बारे अंतिम निर्णय शुक्रवार तक के लिए टाल दिया। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय किया गया।

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (प्रशासन) एसवाई सिद्दीकी ने कहा, ‘हम मानेसर कारखाने में स्थिति का पूरा आकलन शुक्रवार तक ही कर सकेंगे और उसी के बाद कारखाने में कामकाज शुरू करने की स्थिति साफ होगी।’ हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। पिछले सप्ताह सिद्दिकी ने कहा था कि इस बारे में निर्णय सोमवार को होने की संभावना है।

नुकसान, हिंसा में घायल कर्मचारियों की स्थिति तथा घटना की जांच में पाए गए तथ्यों की जांच के लिए कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की दोपहर में बैठक हुई।

उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को हिंसा तथा आगजनी की घटना के बाद मानेसर कारखाने को बंद कर दिया गया था। इस घटना में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की जान चली गई तथा 100 अन्य जख्मी हुए थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें