दिवाली पर नई मारुति-800 कार लाने की योजना टलेगी

मारुति सुजुकी ने कहा है कि मानेसर संयंत्र में हिंसा फैलने के चलते कंपनी की नई 800 सीसी कार को पेश करने में थोड़ा विलंब होगा। कंपनी ने इस कार को दिवाली के दौरान उतारने की योजना बनाई थी।

मारुति सुजुकी ने कहा है कि मानेसर संयंत्र में हिंसा फैलने के चलते कंपनी की नई 800 सीसी कार को पेश करने में थोड़ा विलंब होगा। कंपनी ने इस कार को दिवाली के दौरान उतारने की योजना बनाई थी।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक शिंजो नकानिशी ने बताया, हां, हमने मानेसर संयंत्र में हिंसा की घटना के चलते 800 सीसी कार को पेश करने की योजना में बदलाव किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कंपनी इस घटना के प्रभाव से जल्द उबर जाती है तो कार समय पर लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी ने इससे पहले कहा था कि वह नई 800 सीसी कार को इस साल दिवाली के दौरान पेश करेगी, जो अधिक माइलेज देने वाली कार होगी, लेकिन यह ऑल्टो से महंगी होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह