मारुति की बिक्री 8.7 प्रतिशत बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री फरवरी माह में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 1,18,551 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 1,09,104 इकाई थी।

फाइल फोटो

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री फरवरी माह में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 1,18,551 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 1,09,104 इकाई थी।

मारुति ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 8.2 प्रतिशत बढ़कर 1,07,892 इकाई रही, जो फरवरी 2014 में 99,758 इकाई थी।

एमएसआई ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो और वैगन आर समेत मिन खंड की बिक्री 7.1 प्रतिशत बढ़कर 39,988 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 37,342 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज और डिजायर समेत काम्पैक्ट खंड के कारों की बिक्री फरवरी माह में 6.4 प्रतिशत घटकर 42,778 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 45,721 इकाई थी।

एमएसआई ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कॉम्पैक्ट कार डिजायर टुअर की बिक्री 95.7 प्रतिशत बढ़कर 2,552 इकाई हो गई जो फरवरी 2014 में 1,304 इकाई थी। अक्तूबर 2014 में पेश मध्यम आकार के सेडान सियाज की बिक्री 5,410 इकाई रही।

इस महीने मारुति की मंहगी कार किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुई। जिप्सी, ग्रांड वितारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में 12.1 प्रतिशत बढ़कर 5,863 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी माह में 5,231 इकाई थी।

समीक्षाधीन अवधि में वैन - ओम्नी और ईको - की बिक्री 13.8 प्रतिशत बढ़कर 11,301 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,932 इकाई हो ग ई।

फरवरी माह में निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई हो गया जबकि पिछले साल के इसी माह में यह 9,346 इकाई था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई