मारुति की दिसंबर में बिक्री 20.8 प्रतिशत बढ़ी, शेयर चढ़ा

देश की सबसे बड़ी कार-निर्माता मारति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री दिसंबर में 20.8 प्रतिशत बढ़कर 1,09,791 वाहन हो गई। मारुति की बिक्री पिछले साल इसी माह में 90,924 वाहन थी।

देश की सबसे बड़ी कार-निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री दिसंबर में 20.8 प्रतिशत बढ़कर 1,09,791 वाहन हो गई। मारुति की बिक्री पिछले साल इसी माह में 90,924 वाहन थी।

मारुति की बिक्री के अच्छे आंकड़े जारी होने पर मारुति का शेयर 0.50 प्रतिशत चढ़कर 3,344 रुपये पर पहुंच गया जबकि बाजार आम तौर पर मंदा है।

कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 13.3 प्रतिशत बढ़कर 98,109 वाहन हो गई, जो दिसंबर 2013 में 86,613 वाहन थी।

एमएसआई ने एक बयान में कहा कि इस महीने निर्यात करीब तीन गुना बढ़कर 11,682 वाहन हो गई, जो पिछले साल दिसंबर में 4,311 वाहन थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल