रफ्तार : जानें, कैसा है मारुति सुज़ुकी ऑल्टो के-10 का नया अवतार

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो के-10 का रंगरूप भी बदला है और अब यह कार ऑटोमैटिक अवतार में भी आ रही है। कंपनी ने इसमें ऑटो गियर शिफ़्ट ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया है। ये वही ट्रांसमिशन है जिसे मारुति ने सेलीरियो कार में लगाया था।

मारुति सुज़ुकी सोमवार को अपनी ऑल्टो के-10 के नए जेनरेशन को उतार रही है। इसका दाम 3.82 लाख रुपये तक रखा गया है।

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो के-10 का रंगरूप भी बदला है और अब यह कार ऑटोमैटिक अवतार में भी आ रही है। कंपनी ने इसमें  ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया है। ये वही ट्रांसमिशन है जिसे मारुति ने सेलीरियो कार में लगाया था।
 
नई ऑल्टो के-10 में अब पेट्रोल के साथ एक सीएनजी ईंधन वाला विकल्प भी दिया जा रहा है। कार के चेहरे−मोहरे में बदलाव किया गया है। नए फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप के साथ क्रोम का भी इस्तेमाल किया गया है।
 
कंपनी ने कार को ज्यादा किफ़ायती बनाने का दावा किया था। कार की माइलेज को बढ़ाया गया है। माइलेज में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है और अब पेट्रोल वर्ज़न की माइलेज प्रति लीटर 24.07 किलोमीटर और सीएनजी वर्ज़न प्रति किलोग्राम 32 किलोमीटर बताया जा रहा है।
 
ऑल्टो के-10 में 999 सीसी इंजन लगा है, जिसकी अधिकतम ताक़त 67 बीएचपी की है और टॉर्क 90 एनएम का।

हालांकि कंपनी ने देश की इस सबसे छोटी ऑटोमैटिक कार की क़ीमत का अभी ऐलान नहीं किया है और इसके लिए आपको सोमवार तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा