मारुति सुजुकी ने पेश की सियाज, दाम 6.99 लाख रुपये से शुरू

देश की सबसे बड़ी कारनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मध्यम आकार की सेडान सियाज पेश की, जिसकी दिल्ली में (एक्स शो-रूम) कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होगी।

देश की सबसे बड़ी कारनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मध्यम आकार की सेडान सियाज पेश की, जिसकी दिल्ली में (एक्स शो-रूम) कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होगी।

सियाज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये जबकि डीजल मॉडल की कीमत दिल्ली में 8.04 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच है।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी केनिचि आयुकावा ने संवाददाताओं से कहा, भारत के करोड़ों लोग बरसों से मारुति कार का उपयोग कर रहे हैं। ये ग्राहक अब मध्यम आकार की सेडान लेना चाहते हैं। सियाज उन्हीं के लिए है। आयुकावा ने कहा, सियाज का डिजाइन भारतीय सेडान ग्राहकों की जरूरत और उम्मीदों को ध्यान में रखकर किया गया है। सियाज के विकास के लिए मारुति ने अपने वेंडरों के साथ मिलकर 620 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मध्यम-आकार के सेडान का विकास पूरी तरह नए प्लेटफार्म के तहत किया गया है।

घरेलू बाजार के अलावा कंपनी ने इस कार का निर्यात पश्चिम एशिया, लातिन अमेरिका और अफ्रीका में करने की योजना बनाई है।

भारत में सियाज होंडा सिटी - कीमत 7.19 लाख रुपये से 11.05 लाख रुपये - और हुंदै वेर्ना से मुकाबला करेगी, जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 7.39 लाख रुपये और 11.72 लाख रुपये के बीच है। कार की बुकिंग पिछले महीने शुरू हुई है और कंपनी को 10,000 इकाइयों के लिए आर्डर मिले हैं। सियाज, एसएक्स4 सेडान की जगह लेगी जिसे बाजार में सीमित सफलता मिली।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें