ऑटो एक्सपो 2014 : मारुति ने लॉन्च की छोटी ऑटो-गियर कार 'सेलेरियो'

छोटी कारों के सेगमेंट की मारुति सेलेरियो की खासियत इसका ऑटो ट्रांसमिशन है, यानि इसे चलाते वक्त चालक को गियर बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली में सेलेरियो के शुरुआती मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपये रखी गई है।

ग्रेटर नोएडा में जारी ऑटो एक्सपो 2014 के दूसरे दिन गुरुवार को भी कई कारें लॉन्च हो रही हैं, जिनमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई छोटी, यानि कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो (Celerio) भी शामिल है। दिल्ली में मारुति सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

कॉम्पैक्ट कार बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से पेश की गई मारुति सेलेरियो की खासियत इसका ऑटो ट्रांसमिशन है, यानि यह ऑटो गियर शिफ्ट प्रौद्योगिकी से लैस है, और इसे चलाते वक्त चालक को गियर बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ती। छोटी कारों के सेगमेंट में ऑटो गियर शिफ्ट प्रौद्योगिकी से लैस यह पहली कार है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सड़कों पर ऑटोमोटिव ट्रांसमिशन वाले वाहन मात्र पांच फीसदी हैं, क्योंकि भारतीय कारों के ग्राहक अभी तक ऑटोमैटिक कारों से दूर भागते रहे हैं, क्योंकि वे किफायती नहीं होती थीं, लेकिन छोटी कारों के सेगमेंट की मारुति सेलेरियो को पेश कर कंपनी ने सस्ती किफायती छोटी ऑटोमैटिक कार आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है।

सेलेरियो आटो-गियर शिफ्ट संस्करण में - मैन्युअल और ऑटो ड्राइव - दोनों विकल्प दिए गए हैं। मारुति सेलेरियो का ARAI माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रति लिटर के करीब बताया जा रहा है, और अपने छोटे आकार के चलते यह बंपर-टु-बंपर ट्रैफिक में फंसे लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।

मारुति सुजुकी ने दिल्ली शोरूम के लिए मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले चारों मॉडलों की कीमत 3.90 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये के बीच रखी है, जबकि ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट वाले दो मॉडलों की कीमत 4.29 लाख रुपये और 4.59 लाख रुपये है।

12वें ऑटो एक्सपो के दौरान सेलेरियो के लॉन्च के मौके पर मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने कहा, "मारुति सुजुकी हमेशा ऐसी कार पेश करने में यकीन रखता है, जो भारत में प्रौद्योगिकी, स्टाइल और कीमत का एक नया मानक तय करे..."

(इनपुट एजेंसियों से भी)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति