मारुति सुजुकी की बिक्री जनवरी में 10.3 फीसदी घटी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जनवरी माह में 1,02,416 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 10.3 फीसदी कम है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जनवरी माह में 1,02,416 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 10.3 फीसदी कम है।

कंपनी ने पिछले साल के जनवरी में 1,14,205 कारें बेचीं थी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि जनवरी में उसकी घरेलू कार बिक्री 6.3 फीसदी गिरावट के साथ 96,569 वाहन रह गई, जो पिछले साल इसी माह में 1,03,026 वाहन रही थी।

कंपनी ने बताया कि इस माह उसकी छोटी कारों, जिसके तहत एम800, ऑल्टो, ए-स्टार और वैगन-आर आती हैं, की बिक्री 17 फीसदी घटकर 38,565 वाहन रह गई। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने कुल 46,479 छोटी कारें बेचीं थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,200 के पार, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!