मारुति सुजुकी ने केनिचि अयुकावा को नया एमडी बनाया

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि उसने केनिचि अयुकावा को अपना नया प्रबंध कनदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि उसने केनिचि अयुकावा को अपना नया प्रबंध कनदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। वह इस पद पर शिंजो नाकानिशि की जगह लेंगे।

मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि शिंजो नाकानिशि के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद अयुकावा 1 अप्रैल को नया कार्यभार सम्भालेंगे।

कम्पनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा, "कम्पनी के निदेशक मंडल ने 15 मार्च 2013 को अपनी बैठक में केनिचि अयुकावा को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। शिंजो नाकानिशि की सेवानिवृत्ति के बाद एक अप्रैल 2013 को उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी।"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 मुंबई घाटकोपर हादसा: 250 टन के अवैध होर्डिंग ने ली 14 लोगों की जान; CM का दौरा, 5 लाख मुआवजा... अब तक क्‍या हुआ
3 SIAM April: पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1.3% बढ़ी, 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर की बिक्री ने भी पकड़ी रफ्तार
4 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
5 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी