मारुति सुजुकी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 फीसदी बढ़ कर 1,709 करोड़ रुपये

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (एमएसई) ने गत मार्च को समाप्त हुई पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 15.8 फीसदी वृद्धि के साथ 1709 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया. एमएसई ने वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 1476.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (एमएसई) ने गत मार्च को समाप्त हुई पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 15.8 फीसदी वृद्धि के साथ 1709 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया. एमएसई ने वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 1476.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. कंपनी ने एक बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल की तुलना में 20.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 18005.2 करोड़ रुपये की रही है.

कंपनी के अनुसार इस तिमाही में संख्या की दृष्टि से उसके वाहनों की बिक्री 15 फीसदी वृद्धि के साथ 4,14,439 इकाई रही. इस दौरान उसने 31,771 कारों का निर्यात किया. पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में एमएसई का शुद्ध लाभ वर्ष 2015-16 के 5492.2 करोड़ रुपये से 36.6 फीसदी बढ़कर 7511 करोड़ रुपये रहा.

वित्त वर्ष 2016-17 में उसने 66906.4 करोड़ रुपये की कारों की बिक्री की जो 2015-16 में हुई बिक्री से 18.5 फीसदी अधिक है. कंपनी के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में 9.8 फीसदी वृद्धि के साथ 1568603 कारें बिकीं. उनमें से 124062 कारों का निर्यात किया गया. कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने वर्ष 2016-17 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर प्रति शेयर 75 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है. पिछले साल प्रति शेयर 35 रुपये का लाभांश दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 Tata की बढ़ी वैल्यू, TCS ने 'टाटा' ब्रैंड के लिए दी ₹200 करोड़ की रॉयल्टी