सितंबर में मारुति सुजुकी वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री सितंबर में 11.7 प्रतिशत बढ़कर 1,04,964 कारों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 93,988 कारें बेची थीं।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री सितंबर में 11.7 प्रतिशत बढ़कर 1,04,964 कारों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 93,988 कारें बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़कर 90,399 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में घरेलू बाजार में उसने 88,801 कारें बेची थीं।

सितंबर, 2013 में कंपनी का निर्यात करीब तिगुना होकर 14,565 इकाइयों पर पहुंच गया, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 5,187 कारों का निर्यात किया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा