मारुति की बिक्री मई में 19 प्रतिशत अधिक बढ़कर 1,00,925 इकाई हो गई

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री मई माह में 19.2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,925 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 84,677 इकाई थी।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री मई माह में 19.2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,925 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 84,677 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 16.4 प्रतिशत बढ़कर 90,560 इकाई हो गई जो मई 2013 में 77,821 इकाई थी।

एम800, ऑल्टो, ए-स्टार और वैगनआर जैसी छोटी कारों के खंड में बिक्री 7.5 प्रतिशत घटकर 29,068 इकाई रह गई, जो पिछले साल मई में 31,427 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि इस साल मई में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज जैसी काम्पैक्ट खंड में बिक्री 53.9 प्रतिशत बढ़कर 26,394 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 17,147 इकाई थी।

एमएसआई ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में इसकी लोकप्रिय काम्पैक्ट कार डिजायर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 18,953 इकाई हो गई, जो मई 2013 में 17,265 इकाई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल