जाट आंदोलन : मारुति ने गुड़गांव, मानेसर कारखानों में काम रोका

हरियाणा में जाट आंदोलन के कारण वाहन कल-पुर्जों की खेप नहीं पहुंच पाने से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपने गुड़गांव और मानेसर कारखानों में शनिवार को कामकाज रोक दिया।

प्रतीकात्मक चित्र

हरियाणा में जाट आंदोलन के कारण वाहन कल-पुर्जों की खेप नहीं पहुंच पाने से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपने गुड़गांव और मानेसर कारखानों में शनिवार को कामकाज रोक दिया।

मारुति सुजूकी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, आंदोलन के कारण आपूर्ति प्रभावित होने से गुड़गांव और मानेसर दोनों कारखानों में शनिवार को दूसरी पाली के बाद से काम रोक दिया गया। यह पूछे जाने पर कि उत्पादन कार्य कब शुरू होगा, प्रवक्ता ने कहा, 'हमें पता नहीं है कि हम कब शुरू करेंगे। यह समग्र स्थिति और कल-पुर्जों की आपूर्ति शुरू होने पर निर्भर होगा।' मारुति के इन दोनों कारखानों में कुल मिलाकर रोजाना करीब 5,000 वाहनों का उत्पादन होता है।

दोपहिया विनिर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने हालांकि, कहा है कि उसके मानेसर स्थिति कारखाने में सामान्य काम हो रहा है और अब तक आंदोलन का इस पर कोई असर नहीं हुआ है। इस कारखाने में सालाना 16 लाख स्कूटर तैयार करने की क्षमता है।

हरियाणा में शनिवार को भी जाट आंदोलन की वजह से अशांति रही। हिंसा और आगजनी की कुछ और घटनाएं हुई, जिनमें एक रेलवे स्टेशन में आग लगा दी गई। कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचाया गया। उधर, सेना को रोहतक जिले के उन हिस्सों तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करना पड़ा, जहां सड़क मार्ग से पहुंचना मुश्किल था।

राज्य के नौ जिलों में शांति व्यवस्था के लिए सेना को बुलाना पड़ा। आरक्षण की मांग कर रहे जाट आंदोलन के हिंसक होने के बाद कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया और देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद