मारुति ने दो नई कारें - सियाज़ और एसएक्स4 एस-क्रॉस - लॉन्च कीं

सियाज़ ए3-सेगमेंट सेडान कार है, जिसे भारत और चीन के बाजार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जबकि एसएक्स4 एस-क्रॉस के साथ कंपनी ने एक नया सी सेगमेंट शुरू किया है।

मारुति की नई एसएक्स4 एस-क्रॉस

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो, 2014 से एक दिन पहले बुधवार को दो वैश्विक कॉन्सेप्ट मॉडल - सियाज़ और एसएक्स4 एस-क्रॉस - लॉन्च किए।

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष तोशिहीरो सुजुकी ने कहा, "ये दोनों मॉडल दुनिया भर के ग्राहकों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं..." कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक दोनों मॉडलों को अलग-अलग सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इससे कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है और कंपनी की भावी योजनाओं का पता चलता है।

सियाज़ ए3-सेगमेंट सेडान कार है, जिसे भारत और चीन के बाजार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। एसएक्स4 एस-क्रॉस के साथ कंपनी ने एक नया सी सेगमेंट शुरू किया है।

दो साल में एक बार आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो के 12वें संस्करण में 15 कंपनियां अपने वाहनों की प्रदर्शनी लगा रही हैं, और यहां करीब 70 वाहन पेश किए जाएंगे, जिनमें से 26 की वैश्विक लॉन्चिंग होगी और इनमें 15 कारें शामिल होंगी।

ऑटो एक्सपो में दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में ऑटो शो आयोजित हो रहा है, जो आम लोगों के लिए 7-11 फरवरी तक खुला रहेगा। इसी के हिस्से के रूप में नई दिल्ली के बीचोंबीच प्रगति मैदान में 6-9 फरवरी को कॉम्पोनेंट शो आयोजित हो रहा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति