मारुति ने नई वैगन-आर पेश की, कीमत 3.58 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नई वैगन-आर पेश की, जिसकी दिल्ली शो-रूम में शुरुआती कीमत 3.58 लाख रुपये है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नई वैगन-आर पेश की, जिसकी दिल्ली शो-रूम में शुरुआती कीमत 3.58 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि यद्यपि नई वैगन-आर पुराने मॉडल से करीब 10,000 रुपये महंगी है, इसका माइलेज पहले के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का दावा है कि नई वैगन.आर 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

मारुति सुजुकी इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन) मनोहर भट्ट ने कहा, वैगन-आर न केवल हमारी सबसे अधिक बिकने वाली कार है, बल्कि यह उद्योग के शीर्ष पांच मॉडलों में से एक है। हमने ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर नई वैगन-आर में बदलाव किया है।

कंपनी ने कहा कि नई वैगन-आर की शुरुआती कीमत 3.58 लाख रुपये है, जबकि मिड.लेवेल मॉडल 3.88 लाख रुपये और टॉप एंड मॉडल 4.13 लाख रुपये में उपलब्ध है। कार के सीएनजी संस्करण की कीमत 4.42 लाख रुपये है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब