मारुति की कुल बिक्री जनवरी में एक फीसदी घटी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री जनवरी 2013 में 1.06 फीसदी घटकर 1,14,205 इकाई रह गई।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री जनवरी 2013 में 1.06 फीसदी घटकर 1,14,205 इकाई रह गई।

मारुति ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल के इसी माह में 1,15,433 वाहन बेचे थे।

पिछले साल जनवरी में मारुति ने घरेलू बाजार में रिकार्ड 1,03,026 वाहन बेचे थे, जो इसके पिछले साल के मुकाबले 1.96 फीसदी अधिक था।

समीक्षाधीन अवधि में मारुति का निर्यात हालांकि 22.29 फीसदी गिरकर 11,179 इकाई रह गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 14,386 इकाई था।

घरेलू बाजार में कुल सवारी कार की बिक्री आंशिक रूप से घटकर 88,557 इकाई रह गई जो जनवरी 2012 की इसी अवधि में 88,377 इकाई थी।

कंपनी की मारुति 800, ए-स्टार, आल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री जनवरी 2013 में 10.68 फीसदी घटकर 46,479 इकाई रह गई, जो पिछले साल जनवरी में 52,036 इकाई थी।

इधर, एस्टिलो, स्विफ्ट और रिज कारों के कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी के कारों की बिक्री 6.79 फीसदी घटी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल