पहली बार गंगा के रास्ते वाराणसी से कोलकाता पहुंचाई जाएंगी मारुति की गाड़ियां

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि शुक्रवार को वाराणसी से दो जहाज मारुति कंपनी की गाड़ियां लेकर जलमार्ग से कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि शुक्रवार को वाराणसी से दो जहाज मारुति कंपनी की गाड़ियां लेकर जलमार्ग से कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 प्रभाव में आ चुका है और इसके तहत वाराणसी से गंगा के जलमार्ग से दो जहाज कोलकाता के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि गुड़गांव से मारुति की गाड़ियां वाराणसी तक ले जाई जाएंगी और वहां से उन्हें जलमार्ग से कोलकाता ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार 1400 टन माल गंगा में जलमार्ग के माध्यम से ले जाया जाएगा।

गडकरी ने कहा, ‘‘दो साल में जलमार्ग से 200 लाख टन माल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।’’ उन्होंने बताया कि जलमार्गों के लिए 48 डीपीआर पर प्रक्रिया चल रही है और आठ तैयार हो गई हैं। भारत में इस क्षेत्र के परामर्शदाता नहीं होने के चलते अमेरिका, नीदरलैंड समेत विदेशी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

जलमार्ग विकसित करने में पर्यावरण का नुकसान होने संबंधी चिंताओं पर गडकरी ने कहा कि इस संबंध में पूरा ध्यान रखा जाएगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह