देश में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में 7 मारुति के, आल्टो का जलवा बरकरार

बीते वित्त वर्ष 2016-17 में देश के 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से 7 मारुति सुजुकी के हैं. मारुति सुजुकी की कार आल्टो लगातार 13वें साल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है.

बीते वित्त वर्ष 2016-17 में देश के 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से 7 मारुति सुजुकी के हैं. मारुति सुजुकी की कार आल्टो लगातार 13वें साल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार 2015-16 में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में मारुति के छह मॉडल थे, यानी आलोच्य वित्त वर्ष में उसने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है.

आंकड़ों के अनुसार भारतीय यात्री वाहनों का बाजार 2016-17 में 9.23 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 30,46,727 वाहनों का रहा, जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह संख्या 27,89,208 वाहन रही थी.

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री में मारुति सुजुकी के 7 वाहनों का हिस्सा 35 प्रतिशत से अधिक (10,74,937 वाहन) रहा. कुल मिलाकर मारुति सुजुकी ने बीते वित्त वर्ष में यात्री वाहन खंड में 14,43,641 वाहन बेचे. इसके अनुसार 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में आल्टो की ब्रिकी 8.7 प्रतिशत घटकर 2,41,635 वाहन रही.

सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहन मॉडलों में मारुति की वैगन आर- दूसरे, डिजायर - तीसरे, स्विफ्ट - चौथे स्थान पर रही. वहीं पांचवें स्थान पर हुंदै की ग्रैंड आई10 है. हुंदै की एलीट आई20 छठे स्थान पर है. मारुति सुजुकी की बलेनो सातवें, रेनों इंडिया की क्विड आठवें, मारुति की ही वितारा ब्रेजा नौंवे तथा सिलेरिया दसवें स्थान पर रही.
(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा